थाना दुगली अंतर्गत ग्राम कुकरीकोन्हा की घटना
धमतरी।थाना दुगली क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम कुकरीकोन्हा में रविवार 15 नवंबर की शाम सभी दीपावली त्यौहार मना रहे थे। ग्राम सांकरा निवासी जयलाल मरकाम अपनी दूसरी पत्नी सुखबती को खाने के लिए बुलाने ग्राम कुकरीकोन्हा आया था। उसी शाम करीबन 4 बजे वह कुकरीकोन्हा निवासी शिशुपाल गोटा से मिला तो शिशुपाल ने उससे मजाक किया, जिससे जयलाल मरकाम क्रोधित हो गया और शिशुपाल से झगड़ा विवाद करने लगा तथा पुरानी रंजिश को लेकर उसे जान से मारने की नीयत से सड़क किनारे पड़े बांस के डंडा को लेकर दौड़ाया तो वह भागते हुए बाड़ी तरफ से अनीता मंडावी के आंगन में पहुंचा, जहां जयलाल मरकाम ने शिशुपाल को जमीन में गिराकर उसके सिर में बांस के डंडे से ताबड़तोड़ जानलेवा प्रहार किया जिससे शिशुपाल (55 वर्ष )अचेत हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।
अनीता मंडावी ने चिल्लाते हुए बीच बचाव का प्रयास करने पर गांव के कुछ लोगों को मौके पर पहुंचते देख जयलाल मरकाम सड़क की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल दुगली पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के नेतृत्व में घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके पर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मर्ग इंटीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी जयलाल मरकाम के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने तत्काल कार्यवाही करने तथा आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी दुगली दिनेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया।
उक्त टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुए कुछ घंटों के भीतर रात में ही आरोपी जयलाल मरकाम पिता गाड़ाराय उम्र 72 वर्ष ग्राम सांकरा थाना दुगली को ग्राम अर्जुनी से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त कर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी दुगली दिनेश कुर्रे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लारेंद्र, मनाराम चंद्रवंशी, आरक्षक चित्रसेन सिदार, पेमन साहू, महेश सारथी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें