विधायक की अनुशंसा पर मंडी बोर्ड ने विकास कार्यों पर लगाई मुहर

 


विधायक रंजना डिपेंद्र साहू की अनुशंसा से मंडी बोर्ड निधि से करोड़ों के कार्य स्वीकृत



धमतरी।क्षेत्र के विकास में निरंतर गंभीरता के साथ जुटी हुई विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने मंडी बोर्ड निधि के विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु अनुशंसा कृषि मंत्री माननीय रविंद्र चौबे से की थी। जिसपर मुहर लगाते हुए ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी से देमार खार के बीच पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 74.65 लाख, कृषि उपज मंडी समिति धमतरी की उप मंडी प्रांगण आमदी में पहुंच मार्ग में बी टी सड़क निर्माण 35.05लाख,  ग्राम पंचायत सेमरा बी में मनबुढ़ा नाला में पुलिया निर्माण कार्य 49.02 लाख, ग्राम पंचायत मोंगरागहन से बरपारा में खेत पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 25.05 लाख, 


ग्राम पंचायत रीवागहन में शीतला मंदिर के पीछे खार पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 49.02 लाख, ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी (गागरा) में हाट बाजार में विभिन्न निर्माण कार्य 25.29  लाख, ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में हाट बाजार में विभिन्न निर्माण कार्य 42.05 लाख, ग्राम पंचायत कुर्रा में हाट बाजार में विभिन्न निर्माण कार्य 48.66 लाख, ग्राम पंचायत झिरिया में हाट बाजार में विभिन्न निर्माण कार्य 26.31 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिस पर विधायक  ने मंत्री रविन्द्र चौबे का धन्यवाद ज्ञापित किये।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने