संरक्षक भेंडरी सरपंच प्रीत राम देवागन बनाये गये
पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी )।। सरपंच पद में निर्वाचित होने के 10 माह बीत जाने के बाद आखिरकार मगरलोड ब्लाक के सरपंच संघ का चुनाव गहमा गमी के बीच सम्पन्न हुआ। रविवार को नगर पंचायत के सद्भावना भवन में ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष का चुनाव हुआ । ब्लाक के 66 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों में से 63 सरपंच उपस्थित हुये थे ।
निर्वाचित सरपंचों ने एकजुटता का परिचय देते हुए ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से पठार के युवा सरपंच निरेन्द्र निर्मलकर को चुना। वहीं संघ सरक्षक भेंडरी सरपंच प्रीत राम देवांगन को चुना गया। सरपंच संघ अध्यक्ष पद में कांग्रेस कब्जा तो सरक्षक पद भाजपा के खाते में गया।
नवनिर्वाचित ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष निरेन्द्र निर्मलकर ने संघ को लेकर साथ मे चलने,हर समस्या को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने की बात कही।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर , जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य सर्वेश बाफना , डॉ गिरीश साहू, हरिविनायक सिन्हा , संतोष साहू, बुलेश्वर साहू , नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, युवा शहर अध्यक्ष दिलीप सोनी, पुरूषोत्तम सिन्हा, दानी पाल, बिसहत राम साहू, रवि निर्वाण, डीहू राम साहू ,नारद साहू, बालगोविंद साहू, गोवर्धन साहू, खिलावन साहू,तोषण साहू, चंद्रहास साहू, हिरवानी ठाकुर,सुरेश साहू, लीला राम साहू, आदि ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें