धमतरी।हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दीपावली की तैयारी अंतिम चरण में है।लोग अपने घरों को रंग रोगन कर चुके हैं खरीददारी के लिए दुकानों पर जमकर भीड़ दिखाई देने लगी है ।विशेष रूप से कपड़ा दुकान,ज्वेलरी शॉप और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लोग पहुंचने लगे हैं ।
दीपावली के इस पावन अवसर पर नहर नाका चौक दानी टोला वार्ड स्थित साहू ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है ।जिसका प्रतिसाद जमकर मिल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की भीड़ नजर आती है। संचालक लता अवनेंद्र साहू ने बताया कि ग्राहकों के लिए 10 ग्राम सोना खरीदी पर चांदी का सिक्का, प्रत्येक खरीदी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है ।उनके दुकान पर लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी शुद्धता की गारंटी के साथ उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें