पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी )। छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में 23 नवंबर से जैपनीज एन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी । ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ शारदा ठाकुर एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मनोज पटेल ने बताया कि मगरलोड़ के 1से 15 वर्ष के करीब 29000 बच्चों को चिन्हित किया गया है। यह अभियान 4 सप्ताह तक चलाया जाना है। प्रथम और द्वितीय सप्ताह में स्कूल साइट पर यहां अभियान चलाया जाना। जिसमें समस्त स्कूली बच्चों को टीकाकरण किया जाना है । तृतीय और चतुर्थ सप्ताह में ग्राम स्तर पर 1 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा l जापानी इंसेफेलाइटिस एक गंभीर बीमारी है इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में लक्षण तेज बुखार सिर दर्द, अकड़न, उदासीनता, सिर दर्द, बेहोशी, झटके आना एवं लकवा की संभावनाएं होती है। इस बिमारी मे 28 से 40 प्रतिशत बच्चो की मृत्यु हो जाती है तथा 70 प्रतिशत बच्चे न्युरोलांजिकल विकलांगता से ग्रसित हो जाते है। यह बीमारी 1 से 15 वर्ष के बच्चो को ज्यादा प्रभावित करती है। जैपनीज इन्सेफेलाईटिस का कोई समुचित उपचार नही है। इसको टीकाकरण से रोकथाम किया जा सकता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के पांच जिला धमतरी ,कोण्डागांव, बीजापुर ,बस्तर,एवं दन्तेवाड़ा मे जैपनीज इन्सेफेलाईटिस टीकाकरण अभियान 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलाया जायेगा । जेई टीकाकरण अभियान के सन्दर्भ मे समस्त तैयारियां ब्लाक स्तर पर कर गई है। स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग का आपसी समन्वय से ब्लाक के 26 टीम के द्वारा 276 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 250 नोडल टीचर एवं 299 मितानिन 180 आंगनबाडी कार्यकर्ता के सहयोग से सत्रों का सफल संचालन किया जायेगा । समस्त बच्चो को टीकाकरण पश्चात टीकाकरण कार्ड प्रदाय कि जावेगी।
23 नवम्बर को ब्लाक समस्त स्कुल- ,प्राथमिक एंव माध्यमिक शाला अमलीडिह, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सोनझरी, प्राथमिक शाला चंदना , प्राथमिक माध्यमिक शाला बुडे़नी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला करेलीबड़ी, नवीन प्राथमिक शाला भेन्ड्री, हाई स्कुल एंव नवीन प्राथमिक शाला बोरसी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पांहदा, प्राथमिक शाला हसदा न १ , प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला धौराभाठा, प्राथमिक शाला खिसोरा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बेलरदोना, प्राथमिक शाला बोड़रा, प्राथमिक और माध्यमिक शाला कमरौद, प्राथमिक और माध्यमिक शाला मारागांव, प्राथमिक और माध्यमिक शाला मोहेरा, प्राथमिक शाला नंदीपारा करेली छोटी, प्राथमिक शाला सेन्हाभाठा , प्राथमिक और माध्यमिक शाला राजपुर, प्राथमिक शाला पठार, प्राथमिक और माध्यमिक शाला खड़मा , प्राथमिक शाला अंजोरा , प्राथमिक शाला कुण्डेल, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खैरझिटी, हाई स्कुल मोहदी , हाई स्कुल भैसमुंडी , हाई स्कुल बिरझुली, इत्यादि जगहो पर टीकाकरण कार्यक्रम किया जाना है।
वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी,कोविड -19 कोरोना वायरस फैली हुई है। इसे देखते हुए राज्य शासन के समस्त दिशानिर्देश का पालन करते हुए टीकाकरण किया जाना है। समस्त बच्चो एवं पालकगण मास्क लगाकर आये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे ,बार बार हाथ धोये या सेनेटाईज करे । कोरोना मरीज वाले घरो के बच्चो को 14 दिन के बाद ही टीकाकरण किया जाना है। प्रभारी सेक्टर सुपरवाईजर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघा मुकेश कुमार साहू बताया कि जैपनीज इन्सेफेलाईटिस टीकाकरण अभियान के बाद यह टीका नियमित टीकाकरण मे शामिल किया जायेगा ।साथ ही सभी पालकगण एवं ग्रामवासियों से विनम्र अपील किया है कि सभी इस कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान कर अभियान को सफल बनाये ।
एक टिप्पणी भेजें