युद्ध में शहीद हुए वीर अहीरों को अखिल भारतीय यादव महासभा कुरूद ने दी श्रद्धांजलि



मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरूद के कारगिल चौक में अखिल भारतीय यादव महासभा कुरूद द्वारा अहीर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समाजजनों एवं आम नागरिको ने मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया। विदित हो कि प्रतिवर्ष यादव शौर्य दिवस 18 नवंबर को मनाया जाता है ,सन 1962 मे रेजांगला के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर अहीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आखरी सांस तक देशभक्ति के जज्बे के साथ अपने प्राणों का बलिदान दिया था।



इसी ऐतिहासिक दिन की याद में अखिल भारतीय यादव महासभा कुरुद के द्वारा नगर के हृदय स्थल कारगिल चौक में सभी सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव,प्रदेश कार्यकारिणी भगवती यादव ,जिला सचिव लोमश यादव,किशोर यादव,शिवलाल यादव , लक्ष्मी यादव, घनश्याम यादव, नीलकंठ यादव ,राजेंद्र यादव ,राहुल यादव,अमित यादव, पी॰पी॰यादव,बिदिया यादव ,बिंदु यादव, सोनी यादव, मोनी यादव,गोलू यादव,भारत ठाकुर, भुवनेश्वर साहू, टार्जन भाई एवं कुरूद नगर के गणमान्य नागरिक एवं समस्त यादव समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने