धमतरी।विश्व भर के मानव समुदाय के समक्ष कोरोनावायरस जब महामारी के रूप में जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर रहा है ऐसे में लोगों के जीवन को बचाने के लिए देश व विदेश के सारे वैज्ञानिक जी जान से कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटे हुए हैं, हमारे भारत देश में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में ऐसे में विधायक रँजना साहू द्वारा भी संवेदनशीलता दिखाते हुए गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर गुरुद्वारा में पहुंच कर अरदास का माध्यम बनते, उसमें शामिल होते हुए प्रार्थना की ,कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ रहें ,सुखी रहे ,खुशहाल रहे, सर्वत्र शांति, भाईचारे का प्रादुर्भाव हो इसके लिए सिख पंथ एवं सिन्धी समाज के आराध्य गुरु गुरुग्रंथ साहिब तथा गुरूनानक देव जी के समक्ष मत्था टेकते हुए सर्वत्र समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की।
विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब हमारे समक्ष स्वास्थ गत चुनौतियों का सामना हम कर रहे है ऐसे मे हर जाति ,हर धर्म ,हर मजहब ,हर पंथ के लोग अपने इष्ट देव के समक्ष कोरोना महामारी वायरस को समूल प्रकृति से नष्ट करने के लिए प्रार्थना करें, ताकि वैज्ञानिकों के मेहनत के साथ ही आध्यात्मिक ताकत से मिली हुई ऊर्जा उन्हें फिर से भारत देश को विश्व का पथ-प्रदर्शन करते हुए विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगी तथा भारतमाता अपने पुत्रों, समर्थ व सक्षम रूप में निहारेंगे।
गुरूद्वारे के पश्चात विधायक श्रीमती साहू आमापारा चौक स्थित चोइथराम दरबार में पूजा अर्चना मे शामिल होते सिन्धी समाजजनों को गुरूनानक जयंती की बधाई देते हुए कोरोना काल मे लागू लाकडाऊन के समय समाज के गरीब, जरूरत मंद, लोगों को सहयोग पंहुचा कर कि गई सेवाभावी कार्यों की सराहना करते आभार माना।
उक्त अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, नगर निगम पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा, प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा, चेतन हिंदूजा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पार्षद विजय मोटवानी, प्राचींं सोनी, दौलत वाधवानी, पुर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू, प्रीतपाल छाबड़ा, राकेश चंदवानी, प्रतीक छाबड़ा, मनप्रीत हंसरा, बॉबी आजमी, गुरप्रीत सिंह हंसराज, उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें