धमतरी। सुरक्षा के लिहाज से थाना कोतवाली में बुधवार को अधिकारी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई ।जिसमें थाना प्रभारी पॉजिटिव पाए गए ।बुधवार की सुबह स्वास्थ विभाग की टीम कोतवाली थाना पहुंची जिसमें लगभग 35 लोगों की जांच की गई। सभी नेगेटिव पाए गए एकमात्र थाना प्रभारी ही पॉजिटिव मिले। सभी लोगों की रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर से जांच की गई।
जांच के संबंध में थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि आए दिन कोई न कोई आरोपी पॉजिटिव पाया जा रहा है जिससे स्टाफ में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है और इन दिनों ठंड की वजह से कोरोना संक्रमण के भी मामले बढ़ने लगे हैं ।सुरक्षा के लिहाज से सभी अधिकारी कर्मचारियों की जांच कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें