धमतरी।मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे ग्राम लिमतरा में आग लगने से डेढ़ एकड़ का खरही जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार में लिमतरा निवासी नीलमणी दास पिता स्व.परदेशी राम मानिकपुरी के डेढ़ एकड़ खेत के धान खरही में अचानक आग लग गई।सूचना मिलते ही धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके में पहुच कर आग पर काबू पाया।तब तक डेढ़ एकड़ की खरही पूरी तरह जल कर राख हो गया। आस पास के किसानों के खेतों में आग को फैलने से रोक लिया गया।आग लगने का कारण स्पष्ट नही है।किसान का नुकसान जरूर हो गया।
एक टिप्पणी भेजें