नगरी।मुखबिर की सूचना पर थाना नगरी पुलिस द्वारा ग्राम बिलभदर और वार्ड क्र0 4 नगरी में आम जगह पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 2 आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
ग्राम बिलभदर मिथुन कुमार पिता सोमनाथ के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करते पाए जाने से 4 लीटर देशी महुआ शराब व बिक्री रकम साथ ही अन्य आरोपी दयाल टहलवानी पिता स्व. दुला उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्र 4 को अवैध रूप से बिक्री करते हुए उसके कब्जे से 8 पौवा देसी मदिरा प्लैन व 2 नग बियर कुल 2740 ml को विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में सोमवार को छग आबकारी एक्ट की धारा 34 (क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
एक टिप्पणी भेजें