नकली पुलिस बनकर दो लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
भूपेंद्र साहू
धमतरी। शहर में सरे बाजार दिन दहाड़े कोलकाता का व्यापारी लूट का शिकार हो गया। लुटरे नकली पुलिस बन कर व्यापारी का ढाई लाख रुपये ले उड़े। अब पुलिस लुटरों की तलाश में जुट गई है।शनिवार को कोलकाता का साबिर हुसैन बेग कपड़े के व्यापार के सिलसिले में धमतरी आया था। उसके पास एक बैग था जिसमे नगदी रकम रखा था। लुटेरों ने लगातार उसका चुपके से पीछा किया।व्यापारी साबिर जैसे ही आठवानी गली में घुसा, वैसे ही दो बाइक सवारों ने उसे रोका। सादे कपड़ों में आये बाइक सवारों ने एक आई डी कार्ड दिखा कर खुद को पुलिस बताया और जांच के नाम पर साबिर का बैग लेकर कुछ देर देखा और नगदी निकाल ली।जिसका साबिर को फौरन पता ही नही चला, बाद में जब पैसे गायब होने का पता चला तब पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर,कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचे। अब पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एक टिप्पणी भेजें