धमतरी।आमा तालाब रोड श्रद्धा नगर में निवासरत विद्युत विभाग में पदस्थ इंजीनियर की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर विनय ठाकुर श्रद्धा नगर में किराए के मकान पर रहते हैं ।सुबह देखा तो उसकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई थी ।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई ।एएसआई सीएल साहू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है ।बताया जा रहा है कि विनय ठाकुर का चेतना ठाकुर के साथ कुछ माह पहले ही शादी हुई थी ।चेतना के अचानक आत्महत्या कर लेने से परिवार सकते हैं ।मायके पक्ष वालों को भी सूचना दी गई है।नव विवाहिता होने की वजह से न्यायिक जांच के बाद ही पोस्टमार्टम की जाएगी। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें