धमतरी। दीपावली त्यौहार के अवसर पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ने शहीद वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी द्वारा भी शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने एवं दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाइयां भेंट करने निर्देशित किया गया है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, नगरी अनुभाग में निवासरत शहीद जवानों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की तथा उन्हें मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश पत्र एवं मिठाई भेंट किया ।उनसे चर्चा कर कहा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उन्हें अथवा थाना व एसडीओपी को अवगत कराने पर उनकी समस्या का त्वरित यथोचित निराकरण किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर व थाना प्रभारी विनय पम्मार उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने धमतरी में निवासरत शहीद जवानों के परिजन से उनके निवास में मिलकर उन्हें दीपावली शुभकामना संदेश एवंं उपहार स्वरूप मिठाई भेंट किया । कुरूद अनुभाग में निवासरत शहीद जवानों के परिजनों से उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामना संदेश व उपहार भेंट किया ।
एक टिप्पणी भेजें