पहंदा के कबड्डी प्रतियोगिता में सोनेवारा टीम ने मारी बाजी,मंदरौद टीम द्वितीय

 


स्पर्धा में छः जिलों के 37 टीमों ने हिस्सा लिया था





पवन निषाद 

मगरलोड(धमतरी )। ग्राम राजगढ़ पहंदा में  राजाबाबा कबड्डी दल व ग्रामवासी द्वारा  17 नवंबर को  डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समिति संरक्षक शिवा सेन ने बताया कि  स्पर्धा में धमतरी जिला सहित गरियाबंद, महासमुंद, कांकेर, दुर्ग, एवं बालोद जिले के 37 टीमों ने हिस्सा लिया था। स्पर्धा में प्रथम स्थान सोनेवारा की टीम रही। द्वितीय मंदरौद , तृतीय देवरी बालोद, और चतुर्थ भोथा की टीम रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू  थे। अध्यक्षता पहंदा सरपंच लोमश सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, जनपद सदस्य डॉ हरिविनायक सिन्हा,भोथा सरपंच रोहित यदु, लड़ेर सरपंच प्रतिनिधि चंदू निषाद, सोनेवारा सरपंच विद्याचरण नेताम, वनरक्षक गौतम निषाद ,  नील कुमार साहू, प्यारे लाल साहू,पुरूषोत्तम सिन्हा, लोकनाथ सूर्यवंशी, आरतीराम सिन्हा,रघुनंदन साहू रहे। 



अथितियों द्वारा विजेता टीमों को शील्ड, मेडल व राशि से सम्मानित किया गया। स्पर्धा को सफल बनाने में संरक्षक शिवा सेन, चंद्रहास सिन्हा, पूरन कुमार, टुमेश्वर यादव, नेमेद्र कुमार, चूड़ामणि यादव, विजय कोर्राम, रूपेश सिन्हा, अध्यक्ष रवि यादव, कोषाध्यक्ष पितेश यादव, सचिव भीष्म कुमार, सहसचिव मनीष देवदास, खुमेंद्र कुमार, डोमन यादव, उत्तम सूर्यवंशी एवं ग्रामवासी का सहयोग रहा ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने