क्राईम मीटिंग में शिकायत व अपराध की पेंडेंसी पर थाना प्रभारियों को फटकार,वर्ष के अंत तक पेडिंग नगण्य करने के निर्देश

 


क्राइम मीटिंग में एसपी ने  अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश




धमतरी।रविवार को पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानू ने पुलिस थाना कुरूद में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से थानावार प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया । 


मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गुम नाबालिकों की पतासाजी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

           थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, जप्ती माल, मर्ग की समीक्षा उपरांत वर्ष 2020 के अंत तक लंबित मामले का निराकरण कर नगण्य करने कहा गया है। साथ ही त्यौहारों के मद्देनजर सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने सूचना तंत्र मजबूत कर रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ किया जावे। थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया।  



      उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों की अपने स्तर पर समीक्षा कर निराकरण कराने निर्देशित किया गया है। सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को स्वयं एवं उनके परिवार की कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु वातावरण में परिवर्तन व ठंड के आगमन पर विशेष सावधानी रखने हिदायत देते हुए कहा कि पुलिसिंग को बेहतर तरीके से गति देने के लिए आवश्यक है कि अधिनस्थ सभी   अधिकारी/कर्मचारियों मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहें । ड्यूटी दौरान संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 


सभी थाना प्रभारियों को अपने थानों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए ।इसी के तहत कुरूद में सबसे स्वच्छ थाना परिसर देखते हुए वहां बैठक की गई और इसको मॉडल मानते हुए अन्य थानों को भी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

         क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात  सारिका वैद्य,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर, इकाई के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, स्टेनो अखिलेश शुक्ला एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने