धमतरी।विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू के घर परिवारीक शोक होने के कारण आगामी चार दिनों तक उनके सभी सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित न हो पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है । उक्त अवधि तक जनसमस्याओं के लिए उनके निवास व आँफिस मे प्रतिदिन होने वाले जनमिलन मे भी आमजनता से भी विधायक नही मिल पायेगी। ज्ञात हो कि श्रीमती साहू के बड़े ससुर द्विजराम साहू का स्वर्गवास मंगलवार को हो गया है। इसलिए वे शोकाकुल होने अपने गृहग्राम बिरेतरा मे निवासरत रहेगी। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय द्वारा प्रसारित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें