धान खरही जलकर राख,किसान का दो लाख का नुकसान

 



श्याम नेताम

डौंडीलोहारा।डौंडीलोहारा ब्लॉक से  30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खडबतर आश्रित ग्राम टुटा मारदी पारा डगडूगटोला के कृषक राम सिंह कुमरा पिता पाणसिंह कोमय के कोठार में रखा हुआ खरही 70% जलकर राख हो गया है।जिससे उसको दो लाख का नुकसान हुआ है।



 30% बचा हुआ धान को दूसरे जगह कोठार में फैलाया गया।40 50 किसानों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने पर दल्ली राजहरा बीएसपी माइंस अग्निशमन को फोन किया गया। तब तक किसानों ने मिलकर आग पर काबू कर लिया गया था। 30% को बचा लिया गया 70% जलकर राख हो गया है ।



 ग्रामीणों ने बताया प्रमुख रूप से गदैसिह कोमय  उपसरपंच चिंता राम,श्री राम कोरेटी कमल देव,दाऊ सिंह, तुलसीराम कोरेटी, अशोक, अश्वन सहित महिलाओं ने भी मिलकर आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने