ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनर की फंदे पर लटकी हुई मिली लाश

 

 

राखी स्थित प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र का मामला


धमतरी। जिले के कुरूद क्षेत्र मे  युवक की ट्रेनिंग सेंटर में फंदे पर लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे पर से अतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भेनूनारायण सिन्हा पिता दिलीप सिन्हा 30 वर्ष ग्राम भेंडरा जिला बालोद निवासी राखी कुरूद स्थित प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र में ट्रेनर पद पर पदस्थ था।23 नवंबर की शाम 6:00 से 7:45 के बीच शिक्षण केंद्र के हाल में स्थित एंगल से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची, जहां थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर, पुष्पनंद ध्रुव, अश्विन बंजारे एवं स्टाफ मौजूद रहे। सुबह पुलिस जांच पंचनामा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।



थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने बताया कि मृतक भेनू नारायण सिन्हा कुरुद शिक्षक कॉलोनी निवासी चित्र किरण साहू से वर्ष 2019 में प्रेम विवाह किया था। पूछताछ पर पता चला कि मृतक कई लोगों से उधारी ले चुका था, जिसको लेकर पिछले 8-10 दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था। वहीं युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच जारी है। परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने