मृतक पंकज |
धमतरी।एक बार फिर नेशनल हाईवे खून से रंग गया। शुक्रवार की रात डांडेसरा के पास हुए सड़क हादसे में विंध्यवासिनी वार्ड निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर रिफर कर दिया गया ।
खुशियों से भरी दीपावली का त्यौहार मनाने की तैयारी चल रही थी तभी खबर आई कि घर का लाड़ला युवक हादसे में चल बसा तो मानो घरवालों पर पहाड़ टूट गया ।
बताया गया कि विंध्यवासिनी वार्ड निवासी पंकज साहू पिता मदन लाल साहू अपने साथी दानी टोला वार्ड निवासी के साथ कुरूद से धमतरी लौट रहा था ।तभी डांडेसरा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें पंकज की मौत हो गई ।साथी युवक गंभीर रूप से घायल है उसे रायपुर रिफर कर दिया गया।सूचना मिलते ही वार्ड वासी जिला अस्पताल पहुंचे ।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पंकज कुरूद शराब दुकान में कर्मचारी था।घर मे दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।
एक टिप्पणी भेजें