चलित स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा आमजनता को मिले ,देखने पहुंची विधायक
धमतरी। शहर के गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिकोण से चलित चिकित्सा यूनिट वार्डों में पहुंच रही है, इसी तारतम्य में शहर के अंबेडकर वार्ड ,नयापारा वार्ड ,तथा पोस्ट ऑफिस वार्ड के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इंण्डोर स्टेडियम में चिकित्सालय का कैंप लगाया गया था। जिसमें विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनमानस के द्वारा व्यवस्थागत शिकायत पाकर स्वयं पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सुविधागत उपलब्धता को परखने का प्रयास किया, तथा जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र का कार्य पवित्र उदेश्य को लेकर बनाया जाता है।
आमजनता तथा वास्तविक रूप मे जरूरतमंद लोगों तक पंहुचे इसके लिए लाऊडस्पीकर से समय रहते मुनादी कराये जाये ,सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को विश्वास मे लिया जाना चाहिए। केम्प स्थल पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहते हुए श्रीमती साहू ने उपचार हेतु पहुंचने वाले मरीजों से भी बातचीत कर मौके पर ही उनकी समस्याओं को त्वरित रूप से निदान करने हेतु आवश्यक पहल की तथा चलित चिकित्सालय के प्रभारी तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिते हुए कहा कि इसका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे।
वे स्वयं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता को बुनियादी आवश्यकता ,विशेष करके कोविड-19 जैसे इस संकट की घड़ी में अनिवार्य रूप से मिल सके, उसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उनके साथ इस अवसर पर पूर्व पार्षद सरिता यादव, मुकेश शर्मा ,कुलेश सोनी,निगम के भूपेंद्र दिली,आलोक तिवारी, कांता चौबे, टिकेश साहू, सरिता चंदेल, अनित साहू, सरोज ठाकुर, शांता धुव, सहित स्वस्थ विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें