संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों के दिखाई देने पर पुलिस को दे सूचना, होगी त्वरित कार्यवाही
धमतरी।दीपावली त्यौहार पर भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक पुलिस प्रबंध किया है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजार में सादी वर्दी में भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर सतत निगरानी रख रहे हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित ढंग से मनाने व शासन द्वारा जारी निर्देशों के साथ-साथ संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा स्वयं शहर में उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में महिला पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अपने स्टाफ के साथ लगातार पैदल पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी रख रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने के दौरान सुरक्षा बरतने, पटाखों को आग और ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखने, पटाखे व दिए जलाने के दौरान सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने, छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में जलाने, पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खड़े रहने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, संकरी गलियों या घर में पटाखे नहीं जलाने तथा रात्रि 10:00 बजे के बाद पटाखे नहीं जलाने की अपील की है। साथ ही किसी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने की सूचना व अन्य सूचनाएं पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें