कुरूद मे भानु चन्द्राकर ने ”फ़्रीडम”सेना ट्रेनिंग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

                        



मुकेश कश्यप

 कुरुद।सोमवार को कुरूद के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम मे वंदेमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर के मुख्य अतिथ्य में ”फ़्रीडम” सेना ट्रेनिंग कार्यक्रम का किया शुभारंभ हुआ। “फ़्रीडम संस्था” धमतरी भूतपूर्व सैनिक लोकेश साहु के मार्गदर्शन मे यह सेना ट्रेनिंग कार्यक्रम होगा।लोकेश  द्वारा देश प्रेम के जज़्बे को लेकर पुरे जिले भर के 4 जगहों मे ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहे है,जो कि अपने आप मे अद्भूत है।इस अवसर पर भानु चंद्राकर ने कहा कि जिले के सभी युवा साथियों के लिए हमारी संस्था वन्देमातरम की ओर से यह घोषणा भी की गई कि हमारे जिले के जितने युवा साथी देश सेवा के लिए चयनित होंगे उसका विशेष सम्मान किया जाएगा । 



अपने उद्बोधन मे भानु  ने देशप्रेम और विकास का ज़िक्र करते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक अजय चन्द्राकर के बारे मे अवगत कराया कि उन्होंने सर्व सुविधा युक्त  स्टेडियम सहित अनेकों ऐसे सौग़ात दिये है जिसका ऋण हम नगर एवं क्षेत्रवासी कभी भी नही चुका सकते । धमतरी के पूर्व सैनिक सम्मानीय लोकेश साहु सहित सभी युवा साथियों और सभी ट्रेनरों का अभिनंदन करते हुए भानु  ने आगे कहा कि कुरूद के लिए यह गौरव का क्षण है कि यहाँ देश प्रेम के जज़्बे को लेकर नि: शुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है।मैने अपने नेतृत्व और अपने संस्था की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वस्त भी किया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने