सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
धमतरी। प्रार्थिया ने थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 नवंबर की शाम करीबन 5 बजे राकेश नागरची उसके घर अंदर घुसकर बेइज्जत करने की नियत से उसका हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी किया, उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 452, 354 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश व गिरफ्तार करने सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम के नेतृत्व में रवाना किया गया।सोरिद अटल आवास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी राकेश नागरची पिता मोहन नागरची उम्र 30 वर्ष साकिन डिपोपारा सोरिद अटल आवास धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।जिसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया ।
एक टिप्पणी भेजें