अभी जिंदगी देखी ही नहीं थी और मौत के काल में समा गया मासूम

 

File


धमतरी।दीपावली के ठीक पहले ग्राम तरसींवा में घटित घटना से मोहन साहू का परिवार स्तब्ध है ।उनके पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।



अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसीवा में मंगलवार लगभग 4  बजे 2 साल का मासूम रागमय  साहू पिता मोहनलाल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और खेल खेल में कब तालाब की ओर चला गया पता ही नहीं चला। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि बच्चा तालाब में डूब रहा है ।तत्काल उसे निकालकर मसीही अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद मौत हो गई ।बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने