धमतरी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिना वारंट के अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है इस पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के गौरव ग्राम कंडेल में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।
प्रदेश मंत्री शुभम जयसवाल ने बताया कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी को बिना वारंट हिरासत में लेने की घटना के विरोध में पुतला फूंका गया ।जिसमें अर्णब गोस्वामी को पुलिस प्रशासन उनको घर पर घुसकर मारपीट करके उसे थाने में लाया गया है। जबरदस्ती मारपीट भी किया गया है ।अर्नब गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जो भारतीय न्याय व्यवस्था के विरुद्ध है लोकतंत्र का हनन है।इस मौके पर जिला संयोजक वेद प्रकाश साहू, धनेंद्र साहू, भावेश साहू, गोविंद, शुभम साहू, लिकेश, अर्जुन सिंह, प्रियांशु सिन्हा उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें