धमतरी।16 नवम्बर को प्रार्थिया थाना कोतवाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि लालबगीचा धमतरी का रहने वाला दादू गोंड उसे घर में अकेली पाकर सुनेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा विरोध करने व चिल्लाने पर उसके गला को दबाया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी दादू गोंड के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर तत्काल नामजद आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत में दबिश दी गई किंतु आरोपी के फरार होने पर उसके छिपने की हर संभावित स्थानों में पता तलाश किया गया। इसी दरम्यान मुखबिर सूचना पर शनिवार तड़के घेराबंदी कर आरोपी दादू गोंड उर्फ अजय पिता स्वर्गीय लखन उम्र 32 वर्ष साकिन लालबगीचा धमतरी को गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि आरोपी दादू गोंड उर्फ अजय थाना कोतवाली क्षेत्र का सक्रिय निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, अवैध रूप से हथियार रखकर लोगों को डराने धमकाने जैसे अपराधों में संलिप्तता पाये जाने से पूर्व में कई बार गिरफ्तार कर जेल जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें