भूपेंद्र साहू
धमतरी।चारामा क्षेत्र से 23 हाथियों के दल धमतरी बालोद जिला के सीमा में पहुंच चुका है।ओना कोंन्हा और तुमाबुजुर्ग के आसपास जंगल में चंदा हाथी के साथ 23 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग नजर रखी हुई है और लोगों को घरों से ना निकलने की अपील की है। हाथी घूमते हुए खेत खलियान के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वन विभाग की फरमान के बावजूद कुछ युवक हाथी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ।ऐसे ही दो तीन युवक विचरण कर रहे हाथी की फोटो वीडियो लेने पहुंचे थे लेकिन हाथियों ने उन्हें दौड़ाकर मजा चखाया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ।ऐसे मामलों में सावधानी बरतनी होगी वरना बड़ा हादसा हो सकता है।
ज्ञात हो कि गरियाबंद क्षेत्र से धमतरी जिले में दूसरी बार चंदा हाथियों का दल पहुंचा था और यहां से कांकेर चारामा होते पुनः वापस लौट रहा है ।कुछ ही दिनों पहले इस दल में दो नए मेहमान शामिल हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें