रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैसे ही चांदो और रघुनाथ नगर को बलरामपुर जिले का नया तहसील की सौगात दी, वैसे ही बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह डौराकुचली और सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने बरियो को भी तहसील का दर्ज़ा देने का आग्रह किया। जिस पर श्री बघेल ने तत्काल ही दो नये तहसील की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर रामनुजगंज जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में अंग्रेजी स्कूलों की संख्या अगले साल 52 से बढ़ाकर 100 हो जाएगी। अंग्रेजी माध्यम में न पढ़ने से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता थे लेकिन अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़कर देश और दुनिया में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भूपेश बघेल ने बलरमपुर के किसानों से जीरफूल उगाने में जैविक खाद अपनाने की अपील की जिससे उनका मशहूर चावल जवांफूल जीराफूल ) की खूशबू दुनियभर में फैल सके . मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उनकी सरकार आदिवासी संस्कृति और उनकी परंपराओं को संरक्षित करेगी।
एक टिप्पणी भेजें