वेतनवृद्धि ,मंहगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा
नगरी ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत 11 दिसम्बर शुक्रवार को जिला मुख्यालय धमतरी के गौशाला मैदान में धरना प्रदर्शन कर गांधी चौक तक वादा निभाओ रैली निकाली जाएगी तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि कर्मचारियों के 14 सूत्रीय मांग जिसमे 09 %लम्बित मंहगाई भत्ता जारी करने,वार्षिक वेतनवृद्धि देने,लिपिक,स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकसंवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत करने,सातवे वेतनमान का बकाया एरियर्स जारी करने,पुरानी पेंशन बहाल करने ,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने ,सभी विभागों में लंबित पदोन्नति, क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान दिए जाने सहित जनघोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग को लेकर द्वितीय चरण का हड़ताल जिला स्तर पर किया जा रहा है ।
नगरी ब्लाक के समस्त हड़ताली कर्मचारी प्रातः 10 बजे तहसील आफिस के पास एकत्रित होकर एक साथ धमतरी के लिए रवाना होंगे।फेडरेशन की ब्लॉक इकाई ने समस्त विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी से अपील करते हुए प्रांतव्यापी हड़ताल के जिला स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने की अपील जिला संयोजक मुकेश पांडेय,जिलाध्यक्ष बी पी चन्द्रा,ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश भरेंवा,महासचिव किशोर कश्यप,कोषाध्यक्ष महेंद्र बोर्झा,प्रवक्ता के पी साहू,हरीश खत्री,तीरथ अटल,आर आर वर्मा,यशवंत साहू,लोकसिंह नेताम,संतोष श्रीमाली,महेश्वर जयसिन्धु,सुरेश ध्रुव,नेमीचंद देव,मोहन सिंह कु्र्रु,हितेंद्र साहू उमेश कुमार साहू,अशोक कुमार साहू,श्रवण कुमार साहू,राजेश तिवारी, अमृत साव,बी एम साहू वासुदेव मरकाम,लक्ष्मीकांत साहू,लच्छन महिलांगे,नम्मू सिंह ध्रुव, आदि ने की है।
एक टिप्पणी भेजें