धमतरी। नगर के हृदय स्थल इतवारी बाजार स्थित श्री शिर्डी सांई बाबा मंदिर में 25 दिसंबर को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शिर्डी सांई बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
मंदिर की स्थापना को 25 दिसंबर को 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मंदिर रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को मंदिर प्रागण में श्री शिर्डी सांई बाबा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। आकर्षक पूजन हवन के साथ विशाल लंगर का आयोजन होता आया है। लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखकर कार्यक्रम सीमित किये गये हैं।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को प्रात: 6 बजे श्री सांई सतचरित्र पाठ, 7 बजे अभिषेक, 8 बजे प्रात: आरती के पश्चात 8.30 बजे हवन पूजन होगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जायेगा। संध्या 4 बजे मंदिर परिसर से पालकी यात्रा निकलेगी। जो कचहरी चौक, मराठापारा चौक से अल्प भ्रमण के बाद बांसपारा मंदिर में समाप्त होगी। संध्या 6.30 बजे महामंगल आरती होगी। दर्शन सुबह से रात 8 बजे निरंतर चलता रहेगा। 8:30 बजे मंदिर के पट बंद हो जायेंगे।
श्री शिर्डी सांई सेवा समिति ने श्रद्धालुजनों से अपील की है कि समस्त कार्यक्रमों में भाग लेते समय कोविड-19 संकट काल के शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। मास्क पहन कर ही आयें। भीड़ से बचें। भीड़ ना होने दें और हाथों व मुंह की सफाई पर पूरा ध्यान रखें।
रिसाईपारा में विशाल भंण्डारा, 26 को निकलेगी पालकी यात्रा
न्यू जागृति श्री सांई उत्सव समिति द्वारा रिसाई पारा गायत्री मंदिर के पास 25 दिसंबर को सांई जन्मोत्सव पर विशाल भंडार का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। 26 दिसंबर को शाम 5 बजे पालकी यात्रा निकाली जायेगी। जो शहर भ्रमण करते हुए ईतवारी बाजार स्थित सांई मंदिर में समाप्त होगी।
एक टिप्पणी भेजें