सप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर सिहावा पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा
धमतरी। 13दिसंबर को विश्वस्त सूत्रों से थाना प्रभारी सिहावा को सूचना मिली कि सप्ताहिक बाजार टांगापानी में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से वन्य प्राणी व वन्य प्राणी के वस्तुओं को बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिहावा विपिन लकड़ा तत्काल अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।
उक्त टीम द्वारा सुरक्षा प्रबंध के साथ मुखबिर के बताए सप्ताहिक बाजार टांगापानी की घेराबंदी करते हुए रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही में तीन संदेही व्यक्ति मिले, जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर साहू, तामेश्वर कश्यप एवं कुलेश्वर समुंद बताएं। जिनके सामानों की विधिवत तलाशी लेने पर ईश्वर साहू सांकरा के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में हिरण (सांभर) की सींग जैसे छोटे बड़े चार सींग जिसमें से एक सींग में हिरण खोपड़ी जैसे हड्डी लगा हुआ, कीमती करीबन 30लाख, तामेश्वर कश्यप बिरगुड़ी के पास से दो काला रंग के कॉलेज बैग एवं एक कपड़े के थैला में अलग-अलग 1-1 नग जीवित कछुआ कुल 3 नग कछुआ कीमती करीबन 40हजार,कुलेश्वर समुंद बिरगुड़ी के पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ खाल जैसा खाल का 4 नग टुकड़ा एवं एक नग तेंदुआ खोपड़ी जैसा कीमती करीबन 5लाख जुमला कीमती 35,90,000रु बरामद हुआ।
जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिला। जिस पर मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 एए 9435 को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना सिहावा में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा विपिन कुमार लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम बंजारे, आरक्षक प्रमोद गाहड़े, योगेश सोम, अमित रावटे, यीश कुमार टंडन, मनोज ध्रुव युवराज ध्रुव व सहायक आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें