कोपेडीह में फिर की गई अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 540 किलो महुआ लाहन जब्त

 


धमतरी, 24 दिसम्बर 2020।कुरूद विकासखंड के भखारा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम कोपेडीह में एक बार फिर अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध कच्ची महुआ शराब की शिकायत पर अवैध महुआ शराब के गढ़ ग्राम कोपेडीह थाना भखारा में अमला द्वारा छापामार कार्रवाई कर तीन अलग-अलग स्थानों से करीबन 540 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया। 

अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की  धारा 34 (1) (च) के  तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की पतासाजी जारी है। उक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी अधिकारी नीलोफर जैन एवं मातहत कर्मचारियों के द्वारा की गई।


ज्ञात हो कि कोपेडीह अवैध शराब के मामले में प्रसिद्ध हो चुका है। यहां शराब लेने न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि अन्य जिले के लोग भी पहुंचते हैं। हालांकि अब तक जो कार्रवाई हुई है उसमें आरोपी पकड़े नहीं गए हैं आरोपियों पर यदि नकेल कसा जाए तो यह अवैध कारोबार काफी हद तक कम हो सकता है। कई बार भखारा पुलिस पर हमला भी हो चुका है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने