धमतरी 06 दिसंबर 2020। अवैध शराब के विक्रय, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध कारवाई करने संबंधी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर शनिवार को अवैध कच्ची महुआ शराब की शिकायत पर भखारा क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुरुद विकासखंड के ग्राम कोपेडीह थाना भखारा में विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 580 किग्रा महुआ लाहन एवं करीबन 7 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब तथा ग्राम रामपुर थाना भखारा से छोटी नहर के किनारे से 200 किग्रा महुआ लाहन बरामद किया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं धारा 34 (1) (च) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें