भूपेंद्र साहू
धमतरी।1 दिसंबर से धमतरी जिले में धान खरीदी शुरू हो चुकी है। रोजाना जिन किसानों का टोकन कटा हुआ है वह धान बेचने अपने संबंधित धान उपार्जन केंद्र में पहुंच रहे हैं।जिले में दुगली को मिलाकर अब 90 उपार्जन केंद्र हो चुके हैं। कुछ में अभी खरीदी शुरू नहीं हुई है। 11 बैंक के अंतर्गत किसानों द्वारा धान बिक्री की जा रही है। अब तक जिले में 7885 किसान 2लाख क्विंटल धान बेच चुके हैं ।जिसकी कीमत 37करोड़ 36लाख 28 हजार रुपए है ।सबसे ज्यादा नगरी बैंक के अंतर्गत किसानों ने धान बिक्री की है।
कुरूद बैंक के अंतर्गतत 1005 किसानों ने 24420 क्विंटल, करेली से 482 किसानों ने 12772 क्विंटल, कोर्रा बैंक के अंतर्गत 498 किसानों ने 14095 क्विंटल, दरबा के 546 किसानों ने 12025 क्विंटल, धमतरी बैंक के अंतर्गत 1191 किसानों ने 28538 क्विंटल, नगरी के 1176 किसानों ने 33546 क्विंटल,नारी के 325 किसानों ने 7636 क्विंटल, भखारा के 603 किसानों ने 15120 क्विंटल,मगरलोड के 930 किसानों ने 23314 क्विंटल, मरोद बैंक के अंतर्गत 497 किसानों ने 11873 क्विंटल और संबलपुर बैंक के अंतर्गत आने वाले 632 किसानों ने 15508 क्विंटल धान की बिक्री कर चुके हैं। इस तरह से जिले में 3 दिसंबर दोपहर तक 7885 किसान धान बेच चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें