धान परिवहन नहीं होने से ,खरीदी प्रभावित हो सकती
पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी)।। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मोहदी में 1 से 19 दिसंबर तक 794 किसानों से 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 747 रूपये की धान खरीदी की गई है। समिति में पंजीकृत कृषक 1638 है। जिसमें 1 करोड़ 71 लाख 96 हजार 916 रूपये सोसायटी ऋण वसूली की गई । वर्तमान में 8731.60 किविंटल मोटा, 10460.80 किंविटल पतला एवं 3446 सरना किविंटल सहित कुल 22638.40 किंविटल धान खरीदा गया है।
लघु ,सीमांत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। मगर अभी तक सोसायटी से 1 बोरे का भी परिवहन नहीं किया गया है। धान का उठाव नहीं होने से सोसायटी में धान जाम हो गई है । सभी चबूतरा स्टॉक में धान पूरा हो गया है। जगह की कमी होने से अब जमीन पर फड़ बना कर धान रखा जा रहा है। जमीन पर फड़ बनाने से धान में दीमक लगने की सम्भावना बनी रहती है। समय पर परिवहन नहीं हुआ तो आगे धान खरीदी प्रभावित हो सकता है जिसमें किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो सकती है।
समिति अध्यक्ष गोवर्धन साहू व प्रबंधक जगदीश साहू ने बताया कि धान परिवहन के लिए डीएमओ , एसडीएम, तहसीलदार को कई बार बोला गया है मगर कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया। अगर धान उठाव नही हुआ तो धान जाम की स्थिति में आगे की धान खरीदी बंद करनी पड़ सकती।
एक टिप्पणी भेजें