राजाराव पठार के वीर मेला में शामिल हुई विधायक
धमतरी।अंग्रेजों के हुकूमत से लोहा लेते हुए तोप के सामने खड़े होकर हंसते-हंसते शहादत को वरन करने वाले वीर नारायण सिंह का ऋणी सदैव पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा पूरा देश रहेगा। आदिवासी समाज के शहादत की श्रृंखलाओं में सर्वाधिक साहसी तथा जनहितकारी कार्यों का जुनून लिए हुए वीर नारायण सिंह की शहादत की उत्कृष्टता युगों-युगों तक लोगों के लिए प्रेरणादाई रहेगी। हम सब का सौभाग्य है कि ऐसे वीर पुरुष की वीरता से सिंचित तथा शहादीत भूमि पर हम सब जन्म लिए हैं। उक्त बातें राजा राव पठार में वीर नारायण सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले वीर मेला में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक रँजना साहू द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी सभ्यता व संस्कृति सबसे प्राचीन होने के कारण दूसरों के लिए अनुकरणीय किस सभ्यता व संस्कृति को संरक्षित संबोधित कर आगे बढ़ाने में बस्तर के इस प्रवेश द्वार पर आयोजित होने वाला वीर मेला सख्त कदम आगे चलकर निरूपित होगा।
उक्त अवसर पर रुद्री सरपंच अनीता यादव पूर्व पार्षद सविता यादव ममता सिन्हा, कमला नेताम, वेनू शोरी, मंजू प्रभाकर, उत्तरा मरकाम उल्फी टेकाम, गीता नेताम, नंदा नेताम, नवल सिंह नेताम नवनलाल मरई, शीघ्र नेताम रामजी ध्रुव सरजू राम परले, पीलाराम नेताम, ए.आर. ठाकुर, बहुर सिंह मरकाम, उदय नेताम, गजानन प्रभाकर, शेखर भूआर्य, ईश्वर भूआर्य, भूषण उईके, रामेश्वर राम ओटी, नारायण सिंह, श्याम सिंह तारम, विजय ठाकुर, वासुदेव मंडावी, सुखदेव मंडावी, तुषार ठाकुर, रिंकू मंडावी, शैलेंद्र मंडावी, नोहर सिंह उसेंडी सहित विभिन्न पदाधिकारी समाजिक जन उपस्थित रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें