धमतरी।सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे गंगरेल से धमतरी वापस आ रही थी, तो गंगरेल-रुद्री मार्ग में पुल के पास सड़क पर एक थैला पड़ा हुआ देखकर उनके चालक मनोहर साहू ने वाहन को रोका। तब एएसपी के निर्देश पर उनके गनमेन आरक्षक किशन नेताम ने उस थैला को उठाकर चेक किया तो उसमें नगदी रकम के साथ-साथ कुछ जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थैला व उसमें रखे सभी सामान को थाना रुद्री में छुड़वाकर थैला के स्वामी का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द करने निर्देश दिया।
थाना रुद्री पुलिस के प्रधान आरक्षक नरेंद्र साहू व आरक्षक शक्ति सोरी ने थैले में रखे दस्तावेज के आधार पर उसके स्वामी अर्जुन सिंह कोर्राम निवासी गोकुलपुर से संपर्क किया और उनके थैला व सामान के बारे में पूछने पर उन्होंने गंगरेल से घर वापस आते समय रास्ते में कहीं रुपए कुछ जरूरी कागजात व अन्य सामान से भरा थैला खो जाना बताया। तब रुद्री पुलिस ने उनके रुपए, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान सहित थैला वापस किया। खोया हुआ थैला वापस पाकर अर्जुन सिंह कोर्राम बहुत खुश हुए और धमतरी पुलिस को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें