थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
धमतरी। 16 दिसंबर को प्रार्थी करण कुमार विश्वकर्मा पिता लखन लाल विश्वकर्मा निवासी बनिया पारा दुर्गा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15-16 की दरमियानी रात्रि शनि मंदिर के बाजू स्थित करण साइबर एवं च्वाइस कैफे सेंटर में कोई अज्ञात चोर अंदर घुस कर पीछे बरामदा में रखें टेबल पंखा, टुल्लू पंप, लैमिनेशन मशीन व अन्य लोहे का सामान सहित सीसीटीवी कैमरा को चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 457, 380 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अपने स्टाफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी के साथ रवाना होकर घटनास्थल एवं उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। अज्ञात चोर एवं माल मशरुका की पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों से प्राप्त हुलिया के आधार पर संदेही कैलाश यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसनेे टेबल पंखा, टुल्लू पंप, लैमिनेशन मशीन, सीसीटीवी कैमरा व अन्य लोहे का कबाड़ी सामान चोरी करना स्वीकार किया तथा सीसीटीवी कैमरा को छोड़कर अन्य सामान को साल्हेवार पारा अंजुमन स्कूल के सामने स्थित कबाड़ी मोहम्मद रिजवान को बिक्री करना बताया।
आरोपी कैलाश यादव द्वारा पेश करने पर सीसीटीवी कैमरा बरामद किया गया है तथा कबाड़ी मोहम्मद रिजवान से टेबल पंखा, टुल्लू पंप, लैमिनेशन मशीन व अन्य लोहे का सामान जप्त कर आरोपी कैलाश यादव उर्फ घूघवा उर्फ डिस्पोजल पिता राजेश यादव उम्र 20 वर्ष आमापारा को गिरफ्तार किया गया। चुराई हुई संपत्ति को खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद आरिफ उम्र 21 वर्ष साल्हेवार पारा के विरुद्ध धारा 411 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आर.के. साहू एवं आरक्षक डायमन यादव, डेगेश्वर साहू शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें