नगरी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नगरी के सिख एवं सिंधी समाज के नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। जिसमें समाज जनों ने अनिल वाधवानी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह छाबड़ा सचिव जसप्रीत भाटिया खजांची शंकरलाल पंजाबी को नई जवाबदारी दी है ।अध्यक्ष अनिल वाधवानी उपाध्यक्ष प्रेम जीत सिह छाबड़ा ने कहा कि समाज ने जो हमें नई जवाबदारी दी है उस पर हम कार्य करते हुए समाज व गुरुद्वारा परिसर का जीर्णोद्धार करने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारे 10 गुरुओं के बताए रास्ते पर चलकर कार्य करेंगे ।
नए पदाधिकारियों को समाज की ओर से सुरजीत सिंह खनूजा ,सुरेश कुमार नारंग, राजकुमार टहलवानी ,गिरधर टहलवानी, अजीत सिंह भाटिया ,बलजीत छाबड़ा, जसपाल खनूजा, जसवंत खनूजा ,बलवीर खनूजा, राकेश नारंग, प्रेम वाधवानी , मिट्ठू भाटिया , आकाश पंजाबी , संजय, गोलू वाधवानी, दयाल टहलवानी, सुमित लोहाना विनय नारंग ने बधाई दी है
एक टिप्पणी भेजें