विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर कृषि शेड की हुई स्वीकृति,ग्रामीणों ने जताया आभार

 

मुकेश कश्यप

कुरुद।छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड से पूर्व संचालित धान उपार्जन केंद्र जिला धमतरी अंतर्गत विकासखंड वार प्रस्तावित शेड एवं शेड कम गोदाम कार्य के लिये विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर एक बार फिर स्वीकृति मिली है ,जिसमें उनके विधानसभा के ग्राम अंवरी, कचना, करगा, कोकड़ी ,कोड़ेबोड़, गातापार, मड़ेली, जामगांव, दरबा, चटौद, दर्रा, सिवनीकला, चिंवरी, देवरी, भखारा, जुगदेही, रामपुर, कोसमर्रा में अभी तक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 


श्री चंद्राकर के इस विशेष पहल के लिये इन ग्रामों के रहवासियों नें धन्यवाद व्यक्त किया है। जिनमें लेखराम साहू, गौतम गायकवाड़, जागेश्वर निर्मलकर, सुरेंद्र कुर्रे, सूर्यकांत, नोमेश साहू, नीलकमल साहू, पालेश पटेल, आशा रात्रे, इंद्रजीत साहू, भजन रात्रे, होमेश नेताम, पवन बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, युगल साहू, धनीराम साहू,   अजीत गिरी गोस्वामी, डुमेंद्र साहू, लोकेश सोन, गीतेश, प्रवीण, उत्तम साहू, गेवेंद्र साहू, द्रोण साहू, चंचल साहू, तरुण साहू, कन्हैया साहू, गंगाप्रसाद, भुवनेश्वर सपहा, खेमचंद साहू, हरीश साहू, दिनेश साहू, त्रिलोचन साहू, केवल चंद्राकर, गौतम जैन, युगेश धीवर, डुमेश गंगबेर, सोमेंद्र साहू, मनीष कश्यप आदि प्रमुख ग्रामीणजनों नें इस उपलब्धि के लिये क्षेत्र के नेता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने