मुकेश कश्यप
कुरुद।भारतीय जनता पार्टी कुरूद विधानसभा का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग राजा चक्रधर सिंह परिसर ऑडिटोरियम भवन कुरुद मे प्रारंभ हुआ, जिसमें गुरुवार को भखारा मंडल एवं सिर्री मंडल का प्रशिक्षण शुभारंभ हुआ ।उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं वक्ता विधायक अजय चंद्राकर रहे।अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एलपी गोस्वामी थे।अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं का मनोबल और ऊर्जा बढ़ाते हुये भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा और अंत्योदय के तहत् लोंगो की सेवा करने कहते कहा बूथ में ही काम करके कार्यकर्ता आगे बढ़ता है। हर एक कार्यकर्ता का बूथ मजबूत होनी चाहिए।
जिसके बाद भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर जिला के उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने अपना प्रकाश डाला। जिसकी अध्यक्षता निरंजन सिन्हा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने किया।
इसके बाद तीसरा विषय हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका में भाजपा के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशिपवार नें अपना व्यक्तव्य रखा। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश ठोंकने ने की। भोजन उपरांत आज के भारत के वैचारिक मुख्यधारा एवं हमारी विचारधारा विषय को पूर्व उपाध्यक्ष बीथिका विश्वास ने जिला कार्ययोजना सदस्य भानु चंद्राकर की अध्यक्षता में रखा। फिर तात्कालिक के विशेष विषय सोशल मिडिया का उपयोग पर महेंद्र पंडित ने अपनी बात को सही तरीके से सोशल मिडिया पर रखने और उसके सही उपयोग पर प्रतिभागियों को प्रेरित किया, जिसकी अध्यक्षता प्रवीण चंद्राकर वरिष्ठ नेता भाजपा ने किया।
2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व विषय को शिवप्रताप ठाकुर ने झागेश्वर ध्रुव की अध्यक्षता में किया कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी ज्योति चंद्राकर, सह प्रभारी टिकेश साहू, मंडल अध्यक्ष द्वय पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, सुरेश अग्रवाल, छत्रपाल बैस, रेखराम साहू, किशोर कुर्रे, राहुल बंजारे, आदर्श चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, भोजराज साहू, पोषण साहू, तेजन साहू, धनेश्वर निर्मलकर, प्रभात बैस, कमलेश चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिन्हा, अनुराग चंद्राकर, सोम सिन्हा, नवनीत शर्मा, देवेंद्र साहू, विक्रम बंजारे, वंश खत्री मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें