भूपेंद्र साहू
धमतरी।हाथियों का दल फिर से धमतरी जिले में प्रवेश कर चुका है। पिछले कुछ दिनों पहले बालोद धमतरी सीमा में रहने के बाद यह हाथियों का दल अरौद डूबान क्षेत्र में पहुंच गया है। बुधवार की शाम बरबांधा में हाथियों ने उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पहरियाकोंन्हा होते हुए नकटीदेउर पहुंच गया है ।वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व में मई माह में जब हाथियों का दल डूबान क्षेत्र में पहुंचा था तब 15 16 जून की रात एक शिशु हाथी की मौत हो गई थी ।सितंबर माह में चंदा के साथ सभी हाथी फिर से धमतरी आए ।25 नवंबर को हाथियों का दल चारामा से बालोद और धमतरी जिले की सीमा में ओन्हा कोंन्हा और तुमाबुजुर्ग पहुंचा था जहां पर फसलों को नुकसान पहुंचाया । इस बीच बुधवार 2 दिसंबर को खबर मिली कि हाथियों का दल डूबान पहुंच चुका है ।इस संबंध में डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने बताया कि पानी तैरकर हाथियों का दल डूबान क्षेत्र के पहरियाकोंन्हा की पहाड़ियों में पहुंच गया है । वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है।
एक टिप्पणी भेजें