दिन रात सतत सेवा करने वाली मितानिनों का हुआ सम्मान


  मुकेश कश्यप

 कुरुद ।ब्लॉक के ग्राम परखंदा में ग्राम के युवाओं डॉ चम्पेश्वर सोनकर, मोहित साहू एवं रवि सोनकर के तत्वावधान में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मितानिन दीदियों को साल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथितियों पूरण दास मानिकपुरी, देवेंद्र साहू , नूनकरण साहू , रामबरन साहू, शोभाराम पटेल, विवेक वैष्णव ने मितानिनों के सराहनीय कार्य को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनों का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है जो दिन रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है। 

उन्होंने कहा कि  अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है। आप सभी के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है । स्वास्थ्य सेवाओ में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का योगदान है उनके समर्पण भाव से ही आज छेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है  उन्होंने कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए अत्यंत हर्ष व्याप्त हो रहा है। 

इस अवसर पर मितानिन दीदी शैल बाई साहू, सुरजा निर्मलकर, वसुंधरा राव, कुमारी निर्मलकर, जानकी निषाद, कल्पना पटेल , सहित भुतपूर्व सरपंच  तारा साहू, नीरा साहू , नरेंद्र डीडी, दुष्यंत दिवाकर,  लखन कश्यप, भारत पांडे , भानु वैष्णव, रोहित साहू, मोनु साहू, जित्तूदास, प्यारेलाल निषाद, आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने