धमतरी 26 दिसम्बर 2020। माध्यमिक स्तर के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षण कला को बढ़ा देने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कला उत्सव 2020 का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले में विकासखण्ड स्तर पर 23 नवम्बर और जिला स्तर का कार्यक्रम 27 नवम्बर को आयोजित किया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड स्तर पर लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 24 प्रतिभागी जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे।
बताया गया है कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 20 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया, जिसमें से धमतरी जिले के तीन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इनमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी प्रेम निषाद, कुमारी वारूणी यदु और कक्षा नवमीं की विद्यार्थी कुमारी सृष्टि साहू शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें