टीचर्स एसोसिएशन दे दी एक-एक लाख की संवेदना राशि

 


नगरी।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक नगरी की 29 दिसम्बर को बैठक रखी गई। जिसमें दो शिक्षकों के परिवारों को मरणोपरांत संवेदना राशि एक एक लाख रु प्रदान की गई।

 स्व खम्मन ध्रुव प्राथमिक शाला रिसगांव जिनका निधन 29 मई को हो गया था,   उनकी पत्नी  मोंगरा ध्रुव एवम स्वर्गीय संजय सोनकर प्राथमिक शाला कवाची पारा बगरूमनाला  में पदस्थ रहे जिनका निधन 31 अक्टूबर को हो गया था जिनकी पत्नी  गायत्री सोनकर को ब्लाक संगठन नगरी के द्वारा दिया जाने वाला संवेदना राशि  एक लाख दोनों परिवार को प्रदान किया गया।


नगरी ब्लाक के सभी साथी अपने दिवंगत साथियों के परिवार के लिए एक सौ रुपये का संवेदना राशि प्रदान करते है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरी के शिक्षक संवेदना हेतु मिशाल है। संवेदना राशि प्रदान करने  वाले सभी साथियों एवम संकलन करने वाले सभी संकुल अध्यक्ष  को आभार व्यक्त करते हुए इसी प्रकार एकजुटता के साथ सहयोग की अपील की गई। ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल ने दिवंगत साथियों के परिवार को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा देते हुए संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ।


 इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकम सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,सिधेश्वर साहू, अनूप साहू, राजकुमार शील, सुरेंद्र देवांगन,गिरधारी साहू,पुष्पेंद्र साहू,महेश कोषरे, प्रफ़ुल्ल सिंहसार, कमलेश चंद्राकर, संकुल अध्यक्ष टिकेश साहू , गजानन सोन, मोहित साहू, कमलेश सार्वा, विजय साहू, सोनेन्द्र ध्रुव, ख़िलेश्वर साहू,किशुन राम माँझी, तोपेन्द्र साहू,पवन कुमार साहू,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने