धमतरी। सन 1970 के दशक में निर्मित गंगरेल बांध मे लगभग 52 ग्राम के लोगों ने अपना सर्वस्व डूबान को समर्पित एवं समाहित कर दिया तथा अपने घर परिवार के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में शरण लेकर संघर्ष के साये मे गुजर-बसर करने मजबूर रहे थे ,यहां तक कि उक्त समय में पुनर्वास नीति का भी पालन नहीं करते हुवे जबरदस्ती किया गया, जिससे उक्त रहवासी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे, पर उन्होंने अन्यों के चेहरे मे मुस्कान की हरियाली बिखरने अपने सुख व खुशहाली का त्याग कर दिया।
अनेक अवसरों पर डुबान संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन भी करते हुए शासन -प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला, तब कहीं जाकर वे न्यायालय के शरण में गए। एक वृहद तथा लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के पश्चात उन्हें न्याय मिली, जिसमें उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पुनर्वास नीति का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को आदेश दिया गया कि डूबान प्रभावितों के डूब में आई जमीन तथा उनके अनन्य प्रभावित संपत्तियों की एवज में मुआवजा प्रदान करें।
उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक रँजना साहू ने कहा है कि वास्तव में यह न्याय की जीत है जिसमें डूबान प्रभावितों का धैर्य ,संयम व साहस ने रंग लाया है। उन्होंने उनके विधि के क्षेत्र में परामर्श देकर कार्य करने वाले वकील का भी आभार माना है जिन्होंने बिना फीस के इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाया है। वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने भी डूबान प्रभावितों के हक की लड़ाई में अनेक अवसरों पर अपनी सहभागिता प्रदान की उन्होंने भी डूब प्रभावितों के दर्द को मिटाकर उनके जख्मों में दवा का कार्य करने वाला महत्वपूर्ण निर्णय बताते हुए संघर्ष व सत्य की जीत कहा है।
उक्त निर्णय का स्वागत करने वाले में कुंज लाल देवांगन पूर्व जिलाध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, विजय साहू, शैलेश नाग जनपद सदस्य, रूपाली ध्रुव, चंद्रहास जैन, नसीब जैन, अहमद अली खान, जितेंद्र सिन्हा, सत्यवती सिन्हा, परमानंद यादव, लोकनाथ सिन्हा, नागेश्वर नेताम, रामेश्वर नेताम, देमन मंडावी, कांता प्रसाद निषाद, रामाधीन मंडावी, गिरधर मंडावी, बहुर सिंह कुरैटी, जयराम शोरी, सोनाराम मंडावी, हीरालाल नेताम,दुलारूराम, देवकरण सिन्हा, पुनीत राम शोरी, छन्नू लाल मरकाम, मायाराम कावडे, राम सिंह कुरैटी, शत्रुघ्न मंडावी, कृष्णा कुंजाम, द्वारका पटेल, मुन्ना लाल पटेल, कुंवर सिंह साहू, जोहर साहू , मिलऊ नेताम, विश्राम कुरैटी, गिरवर मंडावी, शिवराज साहू, किशन राम साहू, प्रेमलाल सिन्हा, दुर्गा प्रसाद तारम, गणेश राम, कमलेश्वर यादव, मानिक निषाद, रूपचंद साहू, खिलेश्वर निषाद, सोमनाथ ध्रुव, शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें