अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरतुली का मामला
धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरतुली में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरतुली निवासी विष्णु साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 23 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन जब उनके कमरे में खाना लेकर गए तो पता चला कि अंदर से दरवाजा बंद है ।खिड़की से देखा तो विष्णु फांसी पर लटका हुआ था।तत्कान अर्जुनी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दरवाजा को खुलवाया गया तो कमरे में युवक फांसी में लटकता हुआ मिला ।
बताया युवक भिलाई में इंजीनियरिंग का छात्र है और पिछले 3 माह से गांव आया हुआ था। उसका ग्राम डोमा हर्रा थाना कोलर जिला कांकेर में जमीन था। जमीन विवाद के चलते थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।तभी से वह डरा सहमा रहता था और तनाव में रहा करता था।आगे की जांच में अर्जुनी पुलिस जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें