चोरभट्ठी में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच

 

मुकेश कश्यप

 कुरुद।ग्राम चोरभट्ठी में स्व. परदेशी राम चन्द्राकर स्मृति में  कृष्णा सखा संगठन चोरभट्ठी के तत्वावधान में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।स्पर्धा के चौथे दिन आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि थानेश्वर तारक प्रदेश प्रवक्ता इंटक कांग्रेस ,रोशन चन्द्राकर कुरुद ,पवन साहू,पूर्व सरपंच डॉ.संतराम साहू ,ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोजी,डॉ. बरातू राम साहू,देवलाल पाल ,विष्णु राम साहू के आतिथ्य में मैच का शुभारंभ हुआ। पूर्व सरपंच तारक ने गेंदबाजी की उनका सामना थानेश्वर तारक ने किया। रोशन चन्द्राकर ने मैच का शुभारंभ चौका लगाकर किया।


        मुख्य अतिथि थानेश्वर तारक  ने  युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए चोरभट्ठी को धर्मनगरी कहा, यंहा होने वाले भागवत कथा को भी याद किया।रोशन चन्द्राकर ने कहा कि आपका अगर बुरे वक्त चल रहा है तो आप क्रिकेट को याद करिए आप दिन अच्छा जाएगा। ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच गोजी ने जीवन मे खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।आयोजन समिति के एमन साहू ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभा को उभारना है।

         इस दौरान में आयोजन समिति से एमन साहू,होरीलाल पाल,भारत भूषण सिन्हा,दीपक साहू,अनिल साहू,शीतल राम ,आंनद पाल,प्रदीप पाल, नरेंद्र साहू,गणेश साहू,सुमन पाल, विजय तारक, भोलाराम ,देवकुमार, भुपेश तारक, देवेंद्र कुमार,गुलशन,पूरण, इन्द्रमन तारक आदि उपस्थिति रहे।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने