धमतरी/मगरलोड।रविवार को जिला निषाद समाज छात्रावास भवन दानीटोला में 27 दिसंबर को होने वाले युवक/ युवती परिचय सम्मेलन को भव्य ढंग से करने बैठक की गई थी।धमतरी जिला निषाद समाज युवक युवती परीचय सम्मेलन को भव्य रुप देने के लिए सभी समाजिक पदाधिकारियों को कार्य भार सौंपा गया । सभी ने सहर्ष स्वीकार कर 27 दिसम्बर को युवक युवती परिचय सम्मेलन को भव्य रूप देने मे जुट गए।
बैठक मे जिला अध्यक्ष चन्दुलाल निषाद ,उपाध्यक्ष हरकराम निषाद , महासचिव नरायण निषाद , सचिव सुनिल निषाद , कोषाध्यक्ष- खुमान निषाद , कृष्णा निषाद , छत्तीसगढ़ निषाद समाज सचिव तिलक निषाद , पुर्व छत्तीसगढ़ निषाद समाज अध्यक्ष नेहरू निषाद , पुर्व जिला अध्यक्ष के.आर.निषाद , भोलाराम निषाद , सोहनलाल निषाद , चन्द्रकुमार निषाद , हिरासिंग निषाद, देवपुर डोगेश्वर पाली अध्यक्ष फगनूराम निषाद , नानकराम निषाद , कामता निषाद,नन्दकिशोर निषाद , जोहतराम निषाद , नरोत्तम निषाद, सीशुपाल निषाद , नरेश निषाद , अर्जुन निषाद , लीलाराम निषाद , रिकेश निषाद , ढेलुराम निषाद , ललित निषाद , पवन निषाद आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें