धमतरी।रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत शकरवारा निवासी युवती ने प्रेमी के साथ शादी नहीं होने पर गंगरेल बांध में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की जिससे बचा लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शकरवारा निवासी युवती की शादी 2019 में साहू लड़के के साथ हुई थी।लेकिन 1 साल में ही तलाक हो गया। इस बीच रिश्तेदारी में एक लड़के के साथ प्रेम संबंध हो गया और शादी करना चाहते थे।लेकिन परिवार को मंजूर नही था,इसलिए वह आत्महत्या का प्रयास की।
इस संबंध में रूद्री थाना प्रभारी युगल किशोर नाग ने बताया कि युवती का विवाह पिछले साल हुआ था तलाक होने के बाद अन्य लड़के के साथ शादी करना चाहती थी ।परिवार को मंजूर नहीं होने पर शनिवार सुबह अंगारमोती के पीछे बांध में खुदकुशी की कोशिश की, जिसे ट्रस्ट वालों ने बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची बयान लेने के बाद परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें